गड़रिया समुदाय की उत्पत्ति पृथ्वी पर सबसे पहले मनुष्य के रूप में हुई । गड़रिया समुदाय पृथ्वी के सभी राज्यों और नेपाल भूटान अफगानिस्तान व अमेरिका के कैलिफोर्निया में पाए जाते हैं । गड़रिया समुदाय पशुपालन के साथ कृषि खेती पर निर्भर है । गड़रिया एक क्षत्रिय योद्धा जाति है । जिसे भारत के राज्यों में अलग-अलग नाम से जाना जाता है । उत्तर प्रदेश - पाल बघेल धनगर गड़रिया निखर कर्नाटक - कुरूबा हालुमता पुजारी गौड़ा महाराष्ट्र - धनगर हटकर गुजरात - भरवाड़ तेलंगाना - कुरूमा तमिलनाडु - कुरूम्बा केरल - कुरूबन बिहार - पाल गडेरी राऊत हरियाणा - पाल राजस्थान - गाडरी गायरी धनगर मध्यप्रदेश - पाल बघेल धनगर चौधरी गायरी छत्तीसगढ़ - पाल पाली धनगर हिमाचल प्रदेश - गद्दी गड़रिया समुदाय के क्षत्रिय राजवंश मालवा , इन्दौर का होल्कर राजवंश एक धनगर ( गड़रिया ) राजवंश है । जिसे संस्थापक मल्हार राव होल्कर थे । विजयनगर साम्राज्य के संस्थापक हरिहर और बुक्का थे । जो कुरूबा ( गड़रिया ) राजवंश था । बंगाल का पाल राजवंश के संस्थापक राजा गोपाल था । जो पाल ( गड़रिया ) समुदाय का राजवंश है । मगध का मौर्य राजवंश ...
बुलंदशहर जिले में गड़रिया समुदाय की जनसंख्या 1.5 लाख है । जिले में इन्हें पाल बघेल गड़रिया नाम से जाना जाता है । ज़िले में गड़रिया समुदाय मुख्यतः कृषि पर निर्भर है । बुलन्दशहर का गड़रिया समुदाय अपने आप को राजाओं से जुड़ा व बंगाल के पाल राजवंश से जुड़ा हुआ है । जिले में पाल समाज के लोग तीखे और गर्म दिमाग के है । पूर्वी - दक्षिणी जिले के पहासू, अनूपशहर , सिकंदराबाद, औरंगाबाद, गुलावठी के क्षेत्र के आस पास गड़रिया बाहुल्य गांव है । क्षत्रिय योद्धा वाला तेज तराठ वाला खून बाहुबल वाला पाल समाज गांव के ज्यादातर बड़े भूभाग पर खेती करता है । कभी गड़रिया समुदाय का सबसे अधिक जनसंख्या वाला शहर बुलंदशहर था परन्तु सन् 2000 से पाल समाज ने बुलंदशहर से पलायम करके मेरठ गाजियाबाद दिल्ली नोएडा जैसे बड़े बड़े शहरों में बस गए । कुचेसर, ऊचागाव जैसी रियासतों पर पाल सरदारों का दबदबा रहा है ।
Comments
Post a Comment