किसान मसीहा डोड्डी कोमुरैया कुरूमा जी

किसान मसीहा कहे जाने वाले क्रांतिकारी डोड्डी कोमुरैया का जन्म - 3 अप्रैल सन 1927 ई. को वारंगल जिले के कादिवेड़ी ग्राम में एक कुरूमा गडरिया परिवार में हुआ था | डोड्डी कोमुरैया के पिता एक किसान थे | डोड्डी कोमुरैया किसान कम्युनिस्ट संगठन के नायक थे | तेलंगाना पीपुल्स रिवोल्यूशनरी मूवमेंट सन 1946 ई. “ में 4000 किसानों के आन्दोलन में कम्युनिस्ट क्रांतिकारी में प्रथम बलिदान देने वाले क्रांतिकारी किसान थे | 4 जुलाई सन 1946 ई. को डोड्डी कोमुरैया की बलिदान दिवस मनाया जाता है |

Comments

Popular posts from this blog

गड़रिया राजवंश व राजाओं का विवरण

बुलन्दशहर में पाल गड़रिया समुदाय की जनसंख्या

दुनिया में सबसे पहले हुक्का पीने वाले हिमाचल प्रदेश के कांगडा जिले के गद्दी गड़रिया समुदाय के व्यक्ति थे